पठानकोट (पंजाब)। (एजेंसी)।
भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे कस्बा बमियाल के तरनाह नाले में पाकिस्तानी नाव मिलने से खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। थाना नरोट जैमल सिंह, बमियाल पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियां मामले की जांच में लगी हैं। फिलहाल पठानकोट पुलिस ने नाव की तलाशी लेकर उसे कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि नाव पर किसी तरह का कोई निशान नहीं है और कुछ भी नहीं लिखा है। एहतियातन तौर पर पठानकोट पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने आसपास के एरिया में सर्च आॅपरेशन चलाया। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।बमियाल पुलिस चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब सीमा सुरक्षा बल ने सूचना दी थी कि तरनाह नाले के जरिए एक पाकिस्तानी नाव भारतीय सीमा में पहुंची है जो बहाव में बहकर 45 मीटर तक अंदर आ गई। नाव पठानकोट के बमियाल सेक्टर की सिंबल स्कोल पोस्ट के पास पहुंची थी। उन्होंने बताया कि नाव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
जासूसी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
जासूसी के आरोप में पठानकोट में स्टेट आॅपरेशन सेल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला अधिकारी के संपर्क में था। आरोपी पठानकोट में सैन्य छावनी के पास एक क्रशर में काम करता था। देश की अहम जानकारी पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजता था। आरोपी को महिला अधिकारी ने हनी ट्रैप में फंसाया और रुपयों की लालच में वह यह काम करने लगा। एक अन्य मामले में 23 अक्तूबर को ही स्टेट आॅपरेशन सेल ने क्रुनाल कुमार भारिया को गिरफ्तार किया था। क्रुनाल फिरोजपुर में भारतीय सेना की आईटी सेल में तैनात था।