गोंदिया (गोरेगांव)।
गोरेगांव नगर पंचायत अंतर्गत अग्निशमन विभाग को अधिक अत्याधुनिक बनाने हेतु पूर्व नगर अध्यक्ष जिला नियोजन समिति सदस्य इंजीनियर आशीष बारेवार ने अपने कार्यकाल में पूरजोर और प्रयत्न किए। और क्षेत्र के विधायक विजय राहगंडाले के प्रयत्नों से जिला नियोजन समिति के माध्यम से पालक मंत्री से अधिक से अधिक निधि की मांग कर 4 हजार लीटर की अत्याधुनिक फायर बिग्रेड वाहन खरीदी हेतु निधि मंजूर करायी। उसी प्रयत्नो के फलस्वरुप 17 सितंबर को गोरेगांव में नहीं अत्याधुनिक 4 हजार लीटर क्षमता की वाहन का शुभारंभ विधायक संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व नंप अध्यक्ष जिला नियोजन समिति सदस्य इंजीनियर आशीष बिरेवार, रेखलाल टेभरे, बैंक डायरेक्टर नंप पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश राहगंडाले, नपं पूर्व सभापति रेवेद्भ बिसेन, भाजपा गटनेता हीरालाल रंगहडाले, साहेबलाल कटरे, इसुलाल सोनवाने, मोरेश्वर काबंले, मोरेश्वर राहंगडाले, हिदा येडे गुरुजी, सोनम येडेकर, मुन्पाल बावनकर, संतोष राहगंडाले, व शहर के अन्य नागरिक उपस्थित रहे, इंजी, आशीष बारेवार ने कहा कि अग्निशमन वाहन के उपलब्ध होने पर इसका फायदा ना केवल गोरेगांव शहर बल्कि पूरे गोरेगांव तालुका को प्राप्त होंगा। उन्होंने कहा की, यह फायर फाइटिंग वाहन मीडियम मल्टीपरपज फायर व्हीकल के स्वरूप का है। जो किसी भी प्रकार की आग को बुझाने में सक्षम होंगा। 4 हजार लीटर की पानी की टंकी के साथ अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं। इस अवसर पर शहर वासियों ने विधायक विजय राहगंडाले एवं आशीष लक्ष्मीकांत बारेवार का आभार माना है।