न्यू बीना बौद्ध विहार में धम्मदेसना कार्यक्रम संपन्न

भारतीय बौद्ध महासभा, आम्रपाली एवं संघमित्रा महिला मंडल शाखा नया बीना, भानेगांव के तत्वावधान से स्थानीय नया बीना बौद्ध विहार में वर्षवास के उपलक्ष्य में पूर्णिमा के दिन धम्मदेसना का आयोजन किया गया. इस अवसर पर म्यांमार से चंद्रमणि फाउंडेशन, भानेगांव में आए भंते खेमनंदा, भन्ते यासिंदा, भंते आशिन सागर ने परित्राण पाठ करते हुए तथागत बुद्ध समय के रोहिणी नदी द्वारा जल विवाद का जिक्र किया और संदेश दिया कि प्रेम से विश्व को जीता जा सकता हैं, इसलियें सभीने भाईचारे और बंधुभाव के साथ मिलजुलकर रहना चाहिए। इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा, नया बिना के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सावजी तागडे, कोषाध्यक्ष रवींद्र ढोके, तुलसीरामजी बागड़े, आम्रपाली महिला मंडल की कांताबाई बागड़े, कांताबाई गोलईत, बेबीबाई वासनिक, रेखाबाई लांजेवार, राधाबाई गौरकर, नंदाबाई सोमकुंवर, मीनाताई ढोके, वासनिकबाई, संघमित्रा महिला मंडल की सोनाली बागडे, प्रगति बागडे, सारिका तागडे, पिंकी गाडेकर, अश्विनी वासनिक, सुप्रिया बंसोड़, शिल्पा धनवटे, वंदना गणवीर, विशाखा मेश्राम, कुंदा धनवटे, प्रिया डोंगरे, लता गोस्वामी, विशाखा वासनिक, नेहा गौरकर, दीप्ति मेश्राम, रीता बनकर, रोशनी गौरकर सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन खीर दान कर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *