कामठी।
कामठी वकील संघ एवं आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर कामठी के संयुक्त तत्वावधान में न्यायालय परिसर मे वकीलों, न्यायधीशों व कोर्ट कर्मचारियों के आरोग्य सेवा हेतु रक्तदान व मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम प्रथम न्यायदंडाधिकारी श्री भोला, प्रथम न्यायदंडाधिकारी श्री गाढवे के प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस शिविर में आयुष्मान मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल के संचालक रोगतज्ञ डॉ त्रिदीप गुहा के नेतृत्व में डॉ. रविन्द्र सावरकर, डॉ. कमलेश शर्मा, महिला रोगतज्ञ डॉ. श्रीमती सुषमा नितनवरे सहित अरविंद होमियो क्लिनिक के डॉ. महेश महाजन व अंसारी डेंटल क्लिनिक डॉ. वसीम अंसारी के विशेष सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इस अवसर पर कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया साथ ही विभिन्न जाँच जैसे बीपी, शुगर, ईसीजी, सीबीसी, हीमोग्लोबिन, वात, दंत चिकित्सा परामर्श, हृदय रोग, गायनोकोलॉजी चिकित्सा आदि रोग संबंधी चिकित्सा का संघ के कार्यकारिणी सदस्य एड. आर. डी.भीमटे, एड. रीना गणवीर, एड. मयूर बोरकर, एड. अभिषेक नाथ, एड. सीमा गजभिये के सह साथ अन्य वकील सदस्य एड. हर्ष कोठारी. एड. एस. एम. कुशवाहा, एड. पंकज यादव, एड. मानकर, एड. हरदास, एड. फालेकर, एड. रामटेके, एड. तिजारे आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर निशुल्क परामर्श कर लाभ उठाया। कार्यक्रम के सफलार्थ संघ के अध्यक्ष एड. संजय राव, उपाध्यक्ष एड. ए. डी. भिमटे, सचिव एड. विलास जांगड़े, सह सचिव एड. प्रफुल पुडके, न्यायालय के सहायक अधीक्षक एस. एस .माटे, वरिष्ठ लिपिक वाय. डी. मेश्राम, एच. सी. साखरे, लिपिक प्रांजली मांडलेकर, के आर. गादंगीवार, सचिन गजपुरे, के.जि.तराले, एम आर. गोडबोले, खोब्रागाडे, बेलीफ़ साथ कोर्ट वाउचर आत्राम मेजर व पाली मेजर आदि ने अपना योगदान देकर सहकार्य किया।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सचिव एड. विलास जांगडे द्वारा व्यक्त किया।