नागपुर।(नामेस)। हुडकेश्वर पुलिस थाने के गीता नगर निवासी एक महिला अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदार की शादी समारोह में भाग लेने के लिए गई थी. इस समय चोरों ने उसके घर में सेंध लगाकर करीब 4 लाख 71 हजार रुपये के सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया था. शिकायत मिलने के 18 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के माल को भी बरामद किया है. मोनाली सूरज शिरभाते (30) नीट में सिविल इंजीनियर के रूप में काम करती है. पति सूरज शिरभाते की घर के नीचे ही नम्रता ट्रेडर्स नाम से हार्डवेयर की दुकान है. आरोपी चंद्रपुर निवासी मयूर शाहूजी बुरडकर (30) तह सूरज की दुकान में ही पिछले 2 साल से नौकर के रूप में काम करता है और उसकी पत्नी भी उनके घर पर ही नौकरानी का काम करती है. 28 दिसंबर को फरियादी अपनी चचेरी ननंद की शादी के समारोह में भाग लेने के लिए परिवार सहित डिगोरी स्थित एक लॉन गए हुए थे. उसी दौरान आरोपी मयूर ने चाबी की मदद से घर में रखे करीब साढ़े 15 तोले सोने के आभूषणों को चुरा लिया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस चोरी के मामले को सुलझाते हुए मयूर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी के करीब 4 लाख 50 हजार के माल को भी बरामद किया.जिसे आरोपी ने घर के पास ही एक गड्ढा खोदकर दबा दिया था. आरोपी के खिलाफ इससे पहले चंद्रपुर में चोरी के मामले भी दर्ज हैं. इस कार्रवाई को डीसीपी जोन 4 नुरुल हसन, एसीपी गणेश बिरादार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहेते, सहायक पुलिस निरीक्षक स्वप्निल भुजबल, हवलदार मनोज नेवारे, संतोष सोनटके, चंद्रशेखर कौरते, और सुमित चौधरी ने मिलकर अंजाम दिया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu