नागपुर।(नामेस)। जिला न्यायालय, नागपुर के समक्ष महाराष्ट्र एवं गोवा नोटरीज़ एसोसिएशन के विदर्भ अध्यक्ष व प्रवक्ता एड.अशफाक शेख के नेतृत्व में व जिला वकील संगठन के पूर्व अध्यक्ष एड.प्रकाश जायसवाल, वर्तमान अध्यक्ष एड.कमल सतुजा, सचिव नितिन देशमुख, एड. कुतुब ज़फर, एड. सुनील थोमरे, एड. योगेंद्र जांभुलकर एवं अन्य नोटरियों व वकीलों की उपस्थिति में नोटरी द्वारा फूलों से स्वागत कर जल्लोष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नोटरी एसोसिएशन के विदर्भ अध्यक्ष व महाराष्ट्र प्रवक्ता एड. अशफाक शेख ने बताया कि, कुछ दिन पहेले विधि व न्याय विभाग, केंद्र सरकार द्वारा नोटरीज़ एक्ट में अमेंडमेंट कर एक प्रस्ताव मसौदा 2021 के रूप में निकला गया, जिसमे नोटरीज़ को प्रक्टिस के लिए पहले 5 वर्ष बाद में 5-5 वर्ष के 2 रिनिवल ऐसे कुल पंद्रह वर्ष का कार्यकाल दिया गया था, इस मसौदे पर आपत्ति होने पर 15 दिसंबर तक आपत्ति व सुझाव मंगाए गए थे, जिसके विरोध में महाराष्ट्र एंड गोआ नोटरी एसोसिएशन की ओर से 14 दिसंबर को सफलतापूर्वक नागपुर सहित पूरा महाराष्ट्र ‘एक दिन नोटरी काम बंद’ रखा गया. इसी दौरान केंद्र सरकार के विधि व न्याय विभाग के दिशा निर्देश पर एसोसिएशन द्वारा आपत्ति व सुझाव भेजे गए. इसके अलावा महाराष्ट्र एन्ड गोआ नोटरीज़ एसोसिएशन, के अध्यक्ष सैयद सिकन्दर अली के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिनमे विदर्भ अध्यक्ष व महाराष्ट्र प्रवक्ता एड. अशफाक शेख, उपाध्यक्ष एड. सुनील ठोंबरे, पुणे अध्यक्ष एड.आतिश लांडगे, एड. शोभा कढ़, एड. विभा सिंह, एड. सोनाली मकदूम व दिल्ली के समस्त नोटरीज़ सहित एक शिष्टमंडल किरण रिजीजू कानून मंत्री भारत सरकार इनसे मिला, और बताया कि यदि 15 वर्षो में नोटरीज़ का लाइसेंस रदद कर कार्यकाल समाप्त कर दिया जायेगा तो नोटरीज़ 55 – 60 वर्ष की आयु में किस तरह बेरोज़गार हो जाएंगे, रोज़मर्रा जीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा और ये सभी नोटरीज़ के साथ बड़ा अन्याय होगा.
नोटरी पद निरंतरता के साथ लागू किया जाए
एसोसिएशन ने सरकार के सामने मांग रखी थी कि इस आने वाले अमेंडमेंड बिल के ड्राफ्ट को तुरंत रदद् किया जाए व सभी नोटरीज़ का नोटरी पद हमेशा की तरह जीवनभर के लिए निरंतरता के साथ लागू किया जाए और सुझाव दिए कि नोटरियो को सरकारी अधिकारी की तर्ज़ पर सरकारी पहेचान पत्र दिए जाए, टोल टैक्स पर छूट दी जाए व नोटरियो के पुराने रेट जो इस महंगाई के ज़माने में भी बरसो पुराने है उसे बढ़ाया जाए, और नोटरी रिनिवल में देर हो रहे है उसमें जलदी और ऑनलाइन किए जाए.