पटना. मुजफ्फरपुर में रविवार सुबह नूडल्स फैक्टरी के बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ. हादसे में फैक्टरी के भीतर काम कर रहे 7 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आठ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैगी फैक्टरी में धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्टरी भी क्षतिग्रस्त हो गया. उसके अंदर काम कर रहे दो लोग भी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. फिलहाल मौके पर एसएसपी जयंतकांत पहुंचे हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर के कलेक्टर प्रणव कुमार का कहना है कि हादसे में पांच मजदूरों की मौत हुई है, जबकि छह लोग घायल हुए हैं. यह हादसा शहर के बेला थाना अंतर्गत बेला फेज-2 का है. यहां नूडल्स फैक्टरी का बॉयलर फटने से भीषण धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. चार किमी तक घर की खिड़की व दरवाजे तक हिल गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा इतना जोरदार था कि शवों की शिनाख्त करने में भी कठिनाई हो रही है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu