दिग्रस।
बेतहाशा बारिश से आये दिनों हर गांव और शहर में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में मंगलवार को दिग्रस शहर के जूना बस स्टैंड परिसर में टाउन हॉल के करीब स्थित एक होटल पर पास के निम के पेड़ की एक बड़ी डाली गिरने से होटल का बेतहाशा नुकसान हुआ है। मंगलवार 28 सितंबर की सुबह 6 बजे घटी उक्त घटना सामने आयी है। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार चाँदनागर निवासी अब्दुल सईद अब्दुल हमीद मदीना इस्लामी होटल के संचालक है। लोहे के एंगल और लकड़ी की पट्टियों से बनी होटल व्यवसाय पर ही अब्दुल सईद के परिवार का गुजर-बसर निर्भर है। मालूम हो कि पहले की कोरोना प्रादुर्भाव के चलते विभिन्न चरणों मे जारी हुए लॉक डाउन से होटल संचालको का पहले ही कमरतोड़ आर्थिक नुकसान हुआ है। ऐसे में उपरोक्त घटना के बाद अब्दुल सईद पर मानो दोहरी आफत आन पड़ी है। इस मुश्किल की घड़ी में सईद से मिलकर उनका ढांढस बांध रहे उनके शुभचिंतक, मित्र परिवार और जनप्रतिनिधियों ने अब्दुल सईद की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने से उन्हें सरकारी मदद प्रदान करने की मांग उठाई है।