नीट पीजी 6 से 8 सप्ताह के लिए स्थगित

नई दिल्ली। (एजेंसी)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) से नीट पीजी 2022 को 6 से 8 सप्ताह के लिए स्थगित करने को कहा है, क्योंकि नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग भी इसी दौरान होनी है। 6 एमबीबीएस स्नातकों ने 25 जनवरी को सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर कर, स्नातकोत्तर मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को स्थगित करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि अनिवार्य ‘इंटर्नशिप’ अवधि पूरी नहीं होने के कारण कई एमबीबीएस स्नातक परीक्षा नहीं दे पाएंगे। सहायक महानिदेशक (चिकित्सा शिक्षा) और चिकित्सा परामर्श समिति के सदस्य सचिव डॉ. बी श्रीनिवास ने एनबीई के कार्यकारी निदेशक डॉ. एम बाजपेयी को भेजे गए एक पत्र में कहा कि कई चिकित्सकों ने नीट-पीजी 2022 परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध किया है, क्योंकि नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग भी इसी दौरान होनी है। वहीं, मई-जून में कई ‘इंटर्न’ पीजी काउंसलिंग 2022 में भी भाग नहीं ले पाएंगे। यह पत्र तीन फरवरी को भेजा गया था। इसमें कहा गया, ‘उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नीट पीजी 2022 को छह से आठ सप्ताह तक स्थगित करने का निर्णय किया है। इसलिए, मंत्रालय द्वारा किए गए फैसले का अनुपालन हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *