कोंढाली।
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नैशनल एलिजिबिटी ) परिक्षा 12 सितंबर को कोंढाली के लाखोटीया भुतडा सी बी एस ई बोर्ड हायस्कुल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय में संपन्न हुई। यहां के परिक्षा केंद्र पर 600 परिक्षार्थीयों का नामांकन किया गया था। परिक्षा का आयोजन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक था। नॅशनल एलिजिबिटी टेस्टिंग एजंसी द्वारा कोविड 19 के नियमाली के साथ साथ परिक्षा में उपस्थित रहते समय मार्गदर्शक दिशा निर्देश जारी किये थे। जिसमें परिक्षार्थीयों को परिक्षा केंद्र पर जाने पर क्या क्या सामग्री साथ में लेकर जाना अथवा ना ले जाने के भी दिशा निर्देश के तहत ही यहां के केंद्र पर प्रवेश दिया गया। यहां आये परिक्षार्थीयों के अभिभावकों तथा वाहनों के पार्किंग के लिये पुलीस द्वारा कडा बंदोबस्त रखा गया था।लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय तथा सी बी एस ई बोर्ड हायस्कुल के केंद्र महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, म.प्र राज्य के 560 परिक्षार्थीयों (93.33) प्रतिशत परिक्षार्थीयों द्वारा परिक्षा दी गयी। यहां केंद्र पर सुबह 9.30 बजे से ही परिक्षार्थी अपने अपने अभिभावकों के साथ पहुंचने लगे थे। इस अवसर पर कोंढाली पुलीस स्टेशन के थानेदार चंद्रकांत काले, स पो नि अजीत कदम, पो उ नि देवेंद्र सोनावले तथा महामार्ग पुलीस दल द्वारा यहां की परिवहन व्यवस्था सुचारू रखी थी। यहां के नॅशनल एलिजिबिटी टेस्टिंग के लिये वरिष्ठ परिक्षा निरिक्षक विजेता दालवनकर -मनिष पिल्लेवार परिक्षा निरिक्षक तथा केंद्र संचालिका प्राचार्य ज्योती राऊत केंद्राध्यक्ष राजेश राठी प्राचार्य गणेश शेंम्बेकर के उपस्थिती यह परिक्षा शांतता पुर्ण संपन्न हुई।