नागपुर।(नामेस)। सोनेगांव पुलिस थाना अंतर्गत क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का एक मामला सामने आया है. 7 निवेशकों ने सोनेगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि कॉर्बेट कॉइल्स नामक फर्म के नाम से आरोपियों ने पहले निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का झांसा दिया और कुछ समय तक पैसा भी वापस किया. परंतु बाद में फर्म के ऑफिस को बंद कर फरार हो गए. दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपियों ने अभी तक करीब 4 करोड़ 68 लाख 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. इसमें और भी निवेशकों के ठगे जाने की जानकारी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेतक अपार्टमेंट, द्रोणाचार्य नगर निवासी संतोष लोंडे (48) और अन्य 6 अन्य निवेशकों ने गुलशन ए अरफान कॉलोनी, कर्नाटक निवासी आरोपी मोहम्मद हबीब मोहम्मद हनीफ (39), अहमदगढ़, पंजाब निवासी मोहम्मद अब्बास मोहम्मद यूसुफ (34), मोहम्मद बेगम जुनैदी मोहम्मद शेख (27) और बुरान शेख (26) ने 5 मार्च 2021 में सेंटर प्वाइंट होटल में एक मीटिंग की थी. जिसमें क्रिप्टोकरंसी में ऑनलाइन निवेश के नाम पर अच्छा-खासा मुनाफा मिलने का झांसा दिया था. सभी निवेशकों ने पैसा भी निवेश किया और जिसका कुछ समय तक उन्हें रिटर्न भी मिला. जिसके बाद आरोपियों ने कॉर्बेट कॉइल्स नामक फर्म के नाम से खुद का कॉर्बेट कॉइन निकालने का झांसा दिया और उसमें निवेश करने पर एक साल में ही पैसे दुगने होने का भी झांसा दिया. इसके लालच में आकर ही कई निवेशकों ने उसमें अपने पैसे निवेश किए. नवंबर महीने के तक सभी निवेशकों को रिटर्न भी मिला परंतु बाद में कंपनी ने अपना ऑफिस बंद कर वहां से फरार हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही फरियादियों ने सोनेगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu