नियमित आय की गारंटी देती पोस्ट ऑफिस की स्कीम

हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत करता है और इसे ऐसी जगह इन्वेस्ट करने का प्लान बनाता है जिससे आने वाले समय में एक मोटा फंड तो इकठ्ठा हो ही, बल्कि रिटायरमेंट के बाद नियमित आय की व्यवस्था भी हो जाए. इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स खासी लोकप्रिय हैं. इनमें शामिल पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने से आप हर महीने 9,000 रुपये की नियमित आय पा सकते हैं.
सुरक्षित निवेश के लिहाज से भारत में पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स को खासा पसंद किया जाता है. इसके साथ ही यहां पर हर आयु वर्ग के लिए योजनाएं मौजूद हैं यानी बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इन स्कीम्स का लाभ उठा सकते हैं. ब्याज के मामले में भी ये किसी से कम नहीं है. अब बात करें पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम की, तो ये एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इस योजना में निवेश के बाद आपको हर महीने एक फिक्स्ड इनकम होगी, और आपका पैसा भी पूरी तरह से महफूज रहेगा.
5 साल के लिए करना होगा निवेश
पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में केवल पैसे सुरक्षित ही नहीं रहते, बल्कि बैंकों के मुकाबले ब्याज भी ज्यादा मिलता है. अगर आप 5 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं तो ये फायदे का सौदा साबित हो सकती है. पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग्स स्कीम में आप सिंगल अकाउंट के जरिये कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. वहीं अगर आप ज्वाइंट अकाउंट ओपन कराते हैं, तो फिर इसमें अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख रुपये तक तय की गई है. यानी पति-पत्नी दोनों मिलकर ज्वाइंट खाते में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. ज्वाइंट खाते में अधिकतम तीन लोग निवेश कर सकते हैं.
अब अगर आपको हर महीने 9,000 रुपये से ज्यादा की नियमित आय चाहिए, तो फिर इसके लिए आपको ज्वाइंट अकाउंट ओपन कराना होगा. मान लीजिए आप इसमें 15 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको सालाना 7.4 फीसदी की दर से मिलने वाले ब्याज की रकम 1.11 लाख रुपये होगी. अब इस ब्याज की रकम को अगर साल के12 महीनों में बराबर बांटे, तो आपको हर महीने 9,250 रुपये मिलेंगे. वहीं अगर आप सिंगल अकाउंट ओपन कराकर निवेश शुरू करते हैं, तो फिर इस योजना में 9 लाख रुपये के अधिकतम इन्वेस्टमेंट पर आपको ब्याज के रूप में सालाना 66,600 रुपये हासिल होंगे यानी हर महीने 5,550 रुपये की इनकम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *