मुंबई और पुणे की तर्ज पर शहर के निजी अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन की अनुमति देने की मांग करते हुए बुधवार को महापौर दयाशंकर तिवारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भेजा. पत्र में बताया गया कि शहर में कोरोना बाधितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे निपटने के लिए वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाना जरूरी है. यदि निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन की अनुमति दी गई तो कोरोना पर नियंत्रण को लेकर मदद होगी. उन्होंने कहा कि मुंबई और पुणे में वैक्सीन की उपयुक्त व्यवस्था है. वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन स्पेस, वैक्सीन के लिए प्रशिक्षित टीम और 100 बेड वाले अस्पतालों को अनुमति दी गई है. इसी तर्ज पर इन नियमों का पालन करने वाले निजी अस्पतालों को अनुमति देने पर अधिक से अधिक टीकाकरण हो सकेगा.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu