नाले पर किए गए अवैध निर्माण को हटाएं मनसे ने सौपा मुख्याधिकारी को ज्ञापन

वाड़ी में बड़ा नाला है जिसपर लोगो ने अवैध निर्माण किया। बरसात के समय नाला भरने से पानी की निकासी नही होने से नाले का पानी नागरिकोके घरों में घुसता है। अवैध निर्माण के कारण लोगो का नुकसान हो रहा है। नाले पर किया गया अवैध निर्माण को निकालने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के तालुका संघटक दीपक ठाकरे, तालुका अध्यक्ष अनिल पारखी के नेतृत्व में मुख्यधिकारी डॉ. विजय देशमुख को ज्ञापन सौंपा। मनसे ने सवाल किया कि आखिर वाड़ी नप ने नाले पर अवैध निर्माण करने अनुमति कैसे दी, अनुमति नही दी होंगी तो अबतक अतिक्रमण को क्यो नही हटाया गया। अतिक्रमण के कारण नाला छोटा हुआ है। बरसात में ज्यादा बारिश हुई तो पानी निकासी नही होती जिसकी तकलीफ नागरिकोंको ही भुगतनी पड़ रही है।सभी नाले का सर्वे कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग भी मनसे ने की। यदि नप ने कार्रवाई नही की तो मनसे अपने स्टाइल में नाले में उतरकर आन्दोलन करने की चेतावनी मनसे के प्रदेश महासचिव हेमंत गडकरी, जिलाध्यक्ष सतीश भाऊ कोल्हे के आदेश पर मनसे तालुका संघटक दीपक ठाकरे, मनसे तालुका अध्यक्ष अनिल पारखी, ओंकार तलमाले, संदीप माने, अश्विन कोडापे, संतोष पाल, वैभव तुपकर, अजिंक्य वाघमारे के मार्गदर्शन में , विठोबा घुरडे, सूरज भालवी, नितिन पिथौरे, बबलू सिंह, मुकेश मुंडले, आकाश बाबर, अतुल मिश्रा, भरत ठोंब्रे, शुभम बरबुरे ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *