तहसील के नांदोरी तथा खैरीढालगाव के बिचसे बहने वाले नालेकी उचीत रखरखाव तथा नियमित सफाई ना होने के कारण नालेसे सटे किसानो के सैकड़ो बिघा खेती जलमग्न होकर उन्हे अपनी लाखो की फसल का नुकसान उठाना पड रहा। इस संबंध में बांधकाम विभाग, जलसंपदा विभाग, कृषि विभाग तथा पंचायत समीती आदीको गुहार लगाने पर अबतक कोई ठोस कदम नही उठाये जानेसे कीसानोको दुबारा बुआईका सामना करना पड रहा है।
पीछले दो दिनोसे हुयी बारिश के चलते दर्जनो कीसानो के खेत खलीयान जलमग्न होकर तलाव का रुप धारण कर हालही में की गयी बुआई का सारा बीज अपने साथ बहा ले गई। जीससे पीडित कीसानो का लाखो के नुकसान के साथ ही दुबारा बुआई का संकट आ खडा हुआ है। ग्राम नांदोरी के पीडित किसान मनोहर ताजने, धोंडबा बोंडे, संजय बोंडे, लिलाधर बोंडे, चिंतामन डाखरे, देवमन डाखरे, रवी डाखरे आदीने शिध्रतासे नाले की सफाई करने तथा नालेका पानी खेत में घुसने से हुये नुकसान का जायजा लेकर शिध्र मुआवजा देने की मांग की।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu