नाबालिग सहित तीन चोर लगे पुलिस के हाथ

नागपुर। (नामेस)। क्राइम ब्रांच के फिरौती विरोधी पथक ने गोपनीय जानकारी मिलने के बाद एमआईडीसी पुलिस थाना अंतर्गत हुई चोरी के दो मामलों का पदार्फाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के पास से चोरी के करीब 61,350 के माल को भी बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमआईडीसी पुलिस थाना अंतर्गत हनुमान नगरी इसासनी वाघधरा में चोरी की एक घटना हुई थी, जिसकी जांच क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम कर रही थी। जांच के दौरान ही क्राइम ब्रांच के फिरौती विरोधी पथक को गोपनीय जानकारी मिली कि इस चोरी में एक नाबालिग भी शामिल है। इसके बाद उसकी जानकारी निकाल कर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की एक और वारदात को अंजाम देने की भी कबूली दी। उसकी निशानदेही पर उसके दोनों साथियों कुणाल सुनील कनेरे (20) आईसी चौक एमआईडीसी निवासी और शशांक उर्फ सुशांत देवानंद भांगे (20) वानाडोंगरी निवासी को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से चोरी के करीब 61,350 के माल को भी बरामद किया गया है। इस कार्रवाई को डीसीपी अक्षय शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अरविंद पवार, सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर जगदाले, पुलिस हवलदार गजेंद्र सिंह ठाकुर, सिपाही सुधीर मोन्दरकर, अजय पौनिकर, नितिन वासने, सिपाही सूरज ठाकुर और असलेंद्र शुक्ला ने मिलकर अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *