नागपूर शहर के राशन दुकानदारोंपर शासन कर रहा अन्याय.

शहर मे दिन ब दिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। कल शहर मे 7000 के ऊपर संक्रमित मिले लगभग 85 लोगो की मौत हो गई। शहर मे 50 हजार के आस पास लोंग आयसोलेशन में है।

संक्रमण अपना विकराल रूप धारण कर चुका है । मानो यमराज जी शहर मे ही तंबू गाढकर बैठे गये है । ऐसे मे शहर मे राशन दुकानो पर पाँझ मशीन द्वारा वितरण किया जा रहा है। ग्राहक का अंगुठा लेकर उन्हें अनाज़ दिया जा रहा है | इससे कही राशन दुकानदार संक्रमित हो रहे हैl हर दिन दस ते बारा दुकानदार संक्रमित हो रहे है| तो कुछ अस्पताल मे भरती है 5 ते 6 दुकानदार वेंटिलेटर पर है। परिस्थिती बहुत गंभीर है। ईसी विषय मे राशन दुकानदारोंने जिल्हाधिकारी को पाँझ मशीन पर स्वःय दुकानदारों की डीलर नॉमिनी करके अनाज वितरण करणे का निवेदन दिया। जिल्हाधिकारी नें भी शासन को यह प्रस्ताव भेज दिया पर शासन के कान मे जुह तक नही रेंगी। शासन की और से यह प्रस्ताव की पुछ परक तक नही हुई। और शासनने इन दुकानदार को मरने के लिए छोड दिया।
शहर मे संक्रमण की वजह से बहुत से कार्ड धारक संक्रमित है। किसी का पूरा परिवार संक्रमित है। दुकान मे अनाज लेने हेतू आ नही सकते। पर देना भी जरुरी है। ऐसे मे लोगो का राशन कार्ड लेकर दुकान पर आता है तो अनाज़ दिया जा सकता है । व शर्ते शासन की ओर से मशीन पर दुकानदारोंकी डीलर नामीनी की जाये तो ऐसे लोगो को मिल सकता है पर अपने खवैयें पर मजबूर है। राशन दुकानदार संघ के माध्यम से निर्णय लिया गया है कि शहर का हर दुकानदार अनाज वितरण को तयार है। पर वह मॅन्युअली याने ऑफलाईन पद्धती सें बाटेंगे क्योंकि हर दुकानदार अपनी जान जोखिम मे नही डाल सकता इन राशन दुकानदारों का भी घर परिवार है । अब जब तक पाँझ मशीन पर इन्ही दुकानदारों को डीलर नॉमिनी करके अनाज वितरण का आदेश नही दिया जाता तब तक नागपुर शहर का अनाज वितरण बंद रहेगा। यह पाँझ मशीन राशन दुकानदार पुरवठा अधिकारी कार्यालय मे जमा कर देंगे और अनाज का वितरण पुरी तरह सें बंद कर देंगे। ऐसा एक प्रसिद्धीपत्रक में अध्यक्ष गुड्डू अग्रवाल ने कहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *