शिरडी विमानतल पर दिन-ब-दिन यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी (एमएडीसी) शिरडी में नई इमारत (टर्मिनल) का निर्माण कर रही है. नए टर्मिनल का काम पूर्ण होने के बाद नागपुर से शिरडी विमानसेवा शुरू करने के लिए प्रयास किए जाएंगे. यह जानकारी महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी की व्यवस्थापकीय संचालक (एमडी) स्वाति पांडे ने दी है.
एमडी पांडे ने कहा, एमएडीसी मिहान-सेज़, नागपुर अंतरराष्ट्रीय विमानतल के अलावा शिरडी विमानतल को प्रादेशिक कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत (आरसीएस) नए टर्मिनल की इमारत सहित अद्यतन किया जा रहा है. शिरडी विमानतल पर प्रारंभ में 300 यात्रियों का आना-जाना होता था. अब यह संख्या बढ़कर प्रतिदिन 2000 हो गई है. शिरडी में निरंतर बढ़ रहे यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल इमारत का काम चल रहा है. टर्मिनल का काम पूर्ण होने के बाद नागपुर-शिरडी के बीच सीधी विमान-सेवा शुरू करने के लिए प्रयास किए जाएंगे.
पांडे ने मिहान-सेज़ में स्थित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की. सड़कें, अग्निशमन सुविधा के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में चर्चा हुई.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu