नागपुर। नागपुर में 12 एकड़ क्षेत्र में क्रीड़ा व सांस्कृतिक क्लब की स्थापना की जाएगी. इसके लिए भूखंड तय कर लिया गया है. शीघ्र ही ये क्लब आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. यह घोषणा आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की. खासदार सांस्कृतिक महोत्सव की घोषणा के लिए आयोजित पत्रकार परिषद में गडकरी ने यह जानकारी दी.
गडकरी ने बताया, नागपुर में अनेक निजी क्रीड़ा व सांस्कृतिक क्लब हैं, मगर उनका शुल्क इतना अधिक है कि वह आम लोगों के बस के बाहर की बात होती है. इसके चलते नागपुर में 12 एकड़ के क्षेत्र में क्रीड़ा व सांस्कृतिक क्लब की स्थापना की जाएगी.
उन्होंने कहा, सामान्यत: क्लब का सदस्य बनने के लिए 25 से 50 लाख रुपये लगते हैं, मगर हम एक हजार लोगों को सदस्य बनाएंगे, जिनसे प्रारंभ में ही 10 लाख रुपये लिए जाएंगे. इस क्लब के विकसित होने के बाद इस तरीके से फीस वसूल की जाएगी कि वह आम लोगों की जेब पर भारी न पड़े.
गडकरी ने बताया कि इस क्लब में जिम के साथ ही वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, खो खो, कबड्डी आदि खेल खेलने की व्यवस्था होगी. अलावा इसके वरिष्ठ नागरिक, छोटे बच्चों और महिलाओं के लिए अलग-अलग कक्ष रहेंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए और विविध कला प्रशिक्षण की व्यवस्था भी इस क्लब में होगी. एक सौ से डेढ़ सौ करोड़ की यह परियोजना होगी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस परियोजना के लिए जगह को अंतिम रूप दिया जा चुका है और शीघ्र ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu