ऑरेंज सिटी प्रोजेक्ट के तहत नागपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पुल बनने जा रहा है. इस सेंटर में ऐसी व्यवस्था होगी कि एक साथ 500 बच्चे इसमे तैर सकेंगे. इसके अलावा एक हेल्थ क्लब भी स्थापित किया जाएगा, जिसमे 1000 लोग व्यायाम कर सकेंगे.
शिवाजी शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित धनवटे नेशनल कॉलेज के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा पंजाबराव देशमुख खेल महोत्सव के पुरस्कार समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ये घोषणा की. गडकरी ने बताया कि यह स्वीमिंग सेंटर नगर निगम की ओर से बनाया जाएगा। उन्हें बेहद कम दर पर यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. यह स्विमिंग सेंटर अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा और इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी.
शहर के बच्चों के लिए मैदानों में खेलने के लिए साढ़े तीन सौ मैदान तैयार किये जा रहे हैं. इनमें से डेढ़ सौ मैदान तैयार हो चुके हैं. गडकरी ने कहा कि समाज के हर वर्ग के खिलाड़ियों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu