नागपुर।(नामेस)। चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना अपराध है लेकिन कई लोग सर्च इंजन चाइल्ड पोर्नोग्राफी खोजते हैं, ऐसे अपराधियों के खिलाफ साइबर पुलिस अपराध करती है. नागपुर शहर में पिछले 2 साल में करीब 38 लोगों के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले दर्ज हुए है. इसी कड़ी में 6 और मामले शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में और दर्ज होने की भी जानकारी है. इन दिनों चाइल्ड पोर्नोग्राफी के अपराध बढ़ गए हैं. नागपुर शहर में 2020 और 2021 इन दो वर्षों में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के कुल 38 मामले दर्ज किये गए. इसी कड़ी अब छह नए मामले वाड़ी, सदर, मानकापुर, यशो धरा नगर और अजनी पुलिस थानों में दर्ज हुए हैं. इसलिए ही चाइल्ड पोर्नोग्राफी की वेबसाइट पर क्लिक नहीं करने के निर्देश साइबर पुलिस द्वारा समय-समय पर दिए जाते हैं. हालांकि इन निर्देशों को कई बार लोग अनदेखा कर देते हैं जिससे उन्हें आगे चलकर मुशिकलों का सामना करना पड़ता है. चाइल्ड पोर्नोग्राफी खोजना भी अपराध है, गूगल पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी डालकर सर्च करना भी अपराध साबित होता है. ऐसे कंटेंट सर्च करने वाले का मोबाइल कौन सा है, जीमेल आईडी कौन सी है, वह कौन से मोबाइल पर तैयार किया हुआ है, वह फिलहाल कहां से चाइल्ड पोर्नोग्राफी देख रहा है, इसकी पूरी जानकारी लेकर यह जानकारी संबंधित देशों की सरकार को मुहैया कराई जाती है. भारत संयुक्त राष्ट्र का सदस्य होने से संयुक्त राष्ट्र के नियमों के अनुसार अपने देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना, पास में रखना और उसे शेयर करना अपराध है. इसलिए फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर किसी ने पोर्नोग्राफी का वीडियो, फोटो शेयर किया तो उसका अकाउंट बंद किया जाता है और ऐसे खाताधारक की पूरी जानकारी संबंधित देशों को दी जाती है. भारत में ऐसी जानकारी आने पर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से संबंधित राज्य के साइबर विभाग और वहां से यह जानकारी संबंधित जिलों को भेजी जाती है.
तत्काल साइबर पुलिस से संपर्क करें
साइबर क्राइम विभाग के एपीआई केशव वाघ ने कहा कि हमें किसी ने 18 साल से कम उम्र के लड़के- लड़कियों के नग्न फोटो, वीडियो भेजे या अपनी पहचान के बच्चों के ऐसे फोटो वीडियो निकालें तो इसकी जानकारी करीबी पुलिस थाने में देना जरूरी है, पोक्सो कानून के तहत ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है. छोटे बच्चों के नग्न फोटो शेयर न करें. अपने विभिन्न ग्रुप, सोशल मीडिया पर कोई भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे 18 साल से कम उम्र के लड़के लड़कियों के नग्न फोटो या वीडियो अपलोड या फॉरवर्ड ना करें.