कोरोना महामारी ने बीते एक साल से लोगों को परेशान किया हुआ है। हालांकि अब कोरोना की दवा भी बन चुकी है और भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान भी शुरू है। कई लोगों को कोरोना का टीका लगाया भी गया है। इसकी वजह से अब नागरिकों के बीच कोरोना को लेकर लापरवाही बढ़ती जा रही है। लोग बिना मास्क के ही इधर-उधर आवागमन कर रहे हैं। इसके अलावा कोरोना के नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। जिसका उल्टा प्रभाव अब नागपुर में नजर आने लगा है। एक बार फिर से नागपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।
नागपुर जिले में बीते 24 घंटे में 500 में कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा दिन भर में 5 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई है। जिसमें से तीन शहरी भाग के हैं जबकि दो ग्रामीण इलाके के मरीज थे। इस खबर ने एक बार फिर से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कोरोना मरीजों के लगातार बढ़ने का सिलसिला बीते एक सप्ताह से नागपुर में चल रहा है इसी सिलसीले मे मनपा आयुक्त राधाकृष्ण बी ने पत्रकारो से बात की तो आयुक्त ने बताया की शहर मे बिते कुछ दीनो से कोरोना पाँजिटीव की संख्या बढते जा रही है इसी लिए गुरुवार को मनपा मे आरोग्य विभाग की एक अहम बैठक भी लि गई आगे उन्होने कहा की शहर के कुछ क्षेत्रो से पाँजिटीव की संख्या बढ रही है।