नागपुर मंडल में पटरी पर लौटीं पैसेंजर ट्रेनें

 नागपुर। (नामेस)।

लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर मध्य रेल नागपुर मंडल में पैसेंजर ट्रेनें चलनी शुरू हो गईं हैं. नागपुर और आमला के बीच पैसेंजर ट्रेन सेवा गुरुवार से बहाल हो जाएगी. इनमें ट्रेन 01323 नागपुर से हर दिन 18.05 बजे चलकर रात 22.20 बजे आमला पहुंचेगी. वहीं ट्रेन 01324 प्रतिदिन आमला से 4.30 बजे चलकर उसी दिन 9.10 बजे नागपुर पहुंचेगी. इन पैसेंजर ट्रेनों में सफर के लिए टिकट को लेकर तय शर्त के कारण यात्रियों में उलझन हैं. दोनों डोज लेने वाले यात्रियों को ही टिकट मिलेगी. उधर, पांढुरना समेत आमला तक स्टेशनों के टिकट काउंटर पर नोटिस लगाया गया है कि 18 वर्ष से कम आयु के यात्रियों को टिकट नहीं दिया जाएगा. इस शर्त ने यात्रियों की उलझन बढ़ा दी है. ऐसे में बच्चों की टिकट के लिए आधे किराये की सुविधा दी जाएगी तो फिर 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को कैसे रोका जा सकता है. एक अन्य जरूरी शर्त के तहत नागपुर और आमला के बीच पैसेंजर ट्रेन में सिर्फ वही यात्री सफर कर पाएंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं. बताया जा रहा है कि यह शर्त केवल इसी पैसेंजर के लिए लगाई गई है, क्योंकि यह महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश यानि 2 राज्यों के बीच चलती है.जानकारी के अनुसार, मंडल के तहत नरखेड़ और बडनेरा, अमरावती और वर्धा, आमला और छिंदवाड़ा के अलावा आमला और इटारसी के बीच यात्रियों के लिए ऐसी कोई शर्त लागू नहीं है, क्योंकि इन पैसेंजर ट्रेन का पहला और आखिरी स्टेशन एक ही राज्य में आता है.

उम्र का प्रमाण दिखाना होगा : एसीएम थूल
इस बारे में नागपुर मंडल के एसीएम संजय थूल ने बताया कि किसी भी यात्री को सफर से नहीं रोका जाएगा, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के दिशानिर्देशों को देखते हुए तय किया गया है कि वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोगों को ही टिकट दिया जाएगा. रही बात 18 वर्ष से कम आयु के लिए यात्रियों की तो उन्हें अपना आयु प्रमाण दिखाना होगा, ताकि उनकी सही आयु को पता चले. अभी 18 वर्ष से कम आयु के नीचे वालों के लिए वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है. साथ ही बच्चों को अपने माता-पिता साथ होने पर ही पैसेंजर ट्रेन का टिकट दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *