नागपुर। (नामेस)। जिलाधिकारी आर.विमला के आदेश से नागपुर जिला प्रशासन ने ग्रामीण भागों में आज से 1 से 12 वीं तक के स्कूल खोल दिया. महाराष्ट्र कोरोना टास्क फोर्स ने भी दिन ब दिन कोरोना संक्रमण और कम होते जाने की संभावनाएं जताई हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण लगातार कम होने और आगे भी बच्चों के लिए कोरोना के खतरे कम होने के संकेत की वजह से जिलाधिकारी ने स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला किया. लेकिन इसके लिए स्कूल में सैनिटाइजेशन और स्वच्छता का ध्यान और सभी कर्मचारियों, शिक्षकों और बच्चों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाने की हिदायत भी दी गई है. शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का आरटीपीसीआर निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी है. मास्क के बिना स्कूलों में एंट्री बैन रखा गया है. कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कंप्लीट होना अनिवार्य शर्त रखी गई है. स्कूल भेजने का फैसला अभिभावक कर सकेंगे. अगर वे ना चाहें तो अपने बच्चों को स्कूल ना भेजने का फैसला भी कर सकते हैं. ऐसे में अटेंडेंस अनिवार्य नहीं होगा. नागपुर, पुणे के अलावा वाशिम जिले में आज से 9 वीं और 12 वीं तक के स्कूल खोले गए हैं. सोलापुर शहर में भी आज से स्कूल खुल गए हैं. धुले जिले में आज से पहली से आठवीं तक के स्कूल खुले हैं. चंद्रपुर में भी आज से 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल शुरू किए जा चुके हैं. कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनवरी की शुरूआत में स्कूलों को बंद कर दिया गया था.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu