नागपुर। चीन में संपन्न एशियाई गेम्स में भारत को तीन स्वर्णपदक दिलाने वाले नागपुर निवासी ओजस देवतले की सर्वत्र सराहना की जा रही है. नागपुर के पालकमंत्री व राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में ओजस के माता-पिता से फोन पर संपर्क साधा था और ओजस की उपलब्धि की तारीफ की थी. तीसरा स्वर्णपदक मिलने के बाद प्रशासन के तत्वावधान में रविवार को जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने ओजस का स्वागत किया.
ओजस देवतले ने शनिवार को तीरंदाजी में कंपाउंड गुट में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता था. उससे पूर्व युगल और ग्रुप कैटेगरी में भी उसने स्वर्ण पदक जीता था. डॉ. इटनकर ने ओेजस के घर जाकर उसके माता-पिता का अभिनंदन किया. उन्हें बधाई दी.
उन्होंने कहा कि ओजस ने नागपुर के बच्चों को एक दिशा दिखाई है. इससे नागपुर के क्रीड़ा जगत में उभार आएगा, युवाओं में जोश पैदा होगा.
इस मौके पर ओजस के पिता प्रवीण देवतले, मां अर्चना, काकी राधिका, काका विनय व मोहन देवतले, छोटा भाई यथार्थ व व्योम आदि उपस्थित थे. क्रीड़ा उपसंचालक शेखर पाटिल, जिला क्रीड़ा अधिकारी पल्लवी धात्रक, उपविभागीय अधिकारी हरीश भामरे भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर ने कहा कि एशियाड में भारत को तीन स्वर्ण पदक दिलाकर ओजस ने नागपुर के लोगों का सिर दुनिया में गर्व से ऊंचा कर दिया है. ओजस की उपलब्धि नागपुर वासियों के लिए गर्व की बात है. इससे नागपुर के युवाओं को क्रीड़ा क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu