महाराष्ट्र के गोंदिया जिला क्रीडा संकुल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा कि नागपुर-गोंदिया मेट्रो का काम जल्द ही शुरू होगा और 1 घंटा 5 मिनट में वातानुकूलित यात्रा संभव होगी। नागपुर से गोंदिया, गोंदिया से चंद्रपुर और चंद्रपुर से नागपुर तक रिंग मेट्रो शुरू होगी। इससे लोगों को रोजगार के लिए आने-जाने में सुविधा होगी एवं गोंदिया का व्यक्ति नागपुर और मिहान में जाकर नौकरी करके वापिस गोंदिया आ सकेगा। नागपुर-गोंदिया मेट्रो का काम जल्द शुरू करने की घोषणा के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गोंदिया शहर अध्यक्ष एवं रेल सलाहकार समिति सदस्य इंजीनियर जसपाल सिंह चावला ने कहां की गोंदिया जिला एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को मेट्रो ट्रेन शुरू होने से निश्चित रूप से बहुत ज्यादा लाभ होगा साथ ही रोजगार के संसाधन भी बढ़ेंगे, चावला ने अपने एवं समिति सदस्य लक्ष्मण लाधानी, भेरूमल गोप्लानी एवं स्मिता शरणागत की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री अश्विनी जी वैष्णव, गोंदिया-भंडारा सांसद सुनील मेंढे, एवं पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर गोंदिया-भंडारा सांसद सुनील मेंढे ,भाजपा गोंदिया शहर अध्यक्ष सुनील केलंका, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पालस लालवानी, राकेश अग्रवाल, मनोज पटनायक, जयंत शुक्ला आदि उपस्थित थे।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu