बुधवार को पूर्वी नागपुर के नंदनवन परिसर के श्रीकृष्ण नगर चौक स्थित डेकोरेशन गोदाम में आग लगने से परिसर में हलचल मच गई। इस आग में किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है। लेकिन,लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।
मार्च का महीना खत्म होते-होते विदर्भ के कई जिलों में पारा 42 डिग्री के आस-पास पहुंच गया है। गर्मी बढ़ने के साथ आग के मामले में बढ़ने लगे है। सोमवार को ही 3 जगहों पर भीषण आग लगने से काफी नुकसान हुआ था।
वहीं, इन दिनों कोरोना के प्रकोप के चलते सभी सार्वजनिक कार्यक्रम ठप पड़े है। ऐसे में इस तरह का आर्थिक नुकसान असहनीय है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही इसकी लपटे और कला धुंआ नजर आ रहा था। आग की लपटे देख लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।
आग बुझाने के लिए चार से अधिक दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। फ़िलहाल किसी के हताहत होने की कोई सुचना नहीं है। लेकिन डेकोरेशन के सामान का नुकसान होने की बात कही जा रही है।