शहर के पांचपावली क्षेत्र के सबसे पुराने नाइक तालाब परिसर में रविवार को एक एक विशालकाय कछुआ तालाब के किनारे से निकलकर पानी के अंदर जाकर तैरने लगा। जिसे देखने के लिए यहाँ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बतादें की तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए तालाब से पानी निकाला जा रहा है। इसी बीच कीचड़ में बड़ा सा कछुआ दिखाई दिया जिसके बाद हर कोई हैरानी से इतने बड़े से कछुए को देखता ही रहा।
लोगों का कहना था कि इतना विशालकाय कछुआ उन्होंने अभ तक नागपुर में कहीं नहीं देखा है । इस दौरान परिसर के बच्चे से लेकर युवा और बूढ़े भी तालाब पर पहुंचे । प्रत्यदर्शियों के अनुसार उन्हें पहले लगा कि कोई बड़ा अजीबोगरीब जानवर तालाब के अंदर आ गया है । जब कछुए ने पानी के अंदर से सिर बाहर निकाला , तब लोगों ने राहत भरी सांस ली । हर किसी की जुबान पर बस यही आश्चर्यचकित करनेवाली बात थी कि हमने तो आज तक इतना बड़ा कछुआ नहीं देखा।