शहर के लकड़गंज थाने की इमारत में पुलिस के डायल 112 नंबर के लिए बने कंट्रोल रूम में मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे के दरमियान देश की बड़ी हस्तियों के बंगलों को उड़ाने की धमकी भरा फोन आने की सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। इसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के नाम शामिल हैं। यह फोन शिवाजीनगर, पालघर इलाके से किया गया था। तीन दिन पहले भी ऐसे ही कॉल किए जाने के एक मामले में मुंबई पुलिस ने अश्विन नामक एक युवक को हिरासत में लिया है। यह युवक नागपुर के डिगडोह एमआईडीसी इलाके का मूल निवासी था, लेकिन कुछ सालों से अपने परिवार के साथ डहाणू में रहता है, जो मुंबई से कुछ दूरी पर है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नवी मुंबई और नागपुर के लकड़गंज में डायल 112 का कंट्रोल रूम है. जो एक दूसरे से कनेक्ट है। एक शख्स ने मंगलवार को दोपहर में मुंबई के पालघर इलाके में दो लड़कों को सड़क पर विवाद करते दिखा। उनमें से एक विवाद के ही बीच उपरोक्त हस्तियों के दंगलों को बम से उड़ाने की बात कह रहा था। वह कुछ लोंगो के मुंबई में आने की बात भी कह रहा था। इसके बाद उस शख्स ने नवी मुंबई के डायल 112 में फोन लगाया, लेकिन वंहा का नंबर व्यस्त होने के कारण कॉल डायवर्ट होकर नागपुर के लकडगंज में डयल 112 के कंट्रोल रूम में आ गया। उस शख्स की बातें सुनने के बाद लकडगंज के डायल 112 के कर्मियों ने नवी मुंबई के डायल 112 को अलर्ट कर जानकारी दी ।उसके बाद शिवाजी, पालघर में इसके बारे में शिकायत पहुंच गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। उधर नामचीन हस्तियों की सुरक्षा व्यवस्था और तगड़ी कर दी गई है।गैरतलब है कि इससे पहले मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी 25 फरवरी 2021 के दिन मिल थी तब अंबानी के आवास एटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। एंटीलिय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एक संदिग् स्कार्पिये खड़ी देख तो मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। उस समय एटीएस की टीम भी मौके पर पहुची थी। उस दौरान कार में से जिलेटिन की कई छड़े बरामद की गई थी । वह छड़े नागपुर अमरावती रोड पर एक अक्सप्लोजीव कंपनी में बनी थी ।वह कार के अंदर के अंदर कई नंबर प्लेट्स भी थे इस कि गहन छान बिन हुई थी,
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu