नशे की लत पूरा करने चुरा रहे थे मोबाइल

नागपुर।(नामेस)। 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे 2 छात्र नागपुर शहर में गांजा और जुए की लत के चलते मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. एमआईडीसी पुलिस ने उनके पास से अभी तक 11 मोबाइल फोन व इन चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई दुपहिया गाड़ी को बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमआईडीसी पुलिस थाने के आईसी चौक परिसर में रात के समय सब्जी बाजार लगता है. इस बाजार में रात के समय मोबाइल चोरी की कई घटनाएं सामने आई थी. फरियादी नरेंद्र शर्मा (42) का मोबाइल उस समय कुछ दिन पहले दो अज्ञात वाहन सवार युवकों ने चुरा लिया था. जबकि वह सब्जी लेने के लिए बाजार में आए हुए थे. एमआईडीसी पुलिस की टीम पिछले कुछ दिनों से इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीम पेट्रोलिंग के दौरान ही यह दोनों युवक एक दोपहिया गाड़ी पर संदिग्ध अवस्था में जाते हुए पुलिस के हाथ लग गए थे. उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास तीन मोबाइल फोन मिले. साथ ही उनके पास से मिली गाड़ी भी चोरी की निकली. जिसके बाद इन दोनों युवकों को पुलिस थाने में लाकर जब और अधिक पूछताछ की गई तो उन्होंने पिछले कुछ दिनों से एमआईडीसी परिसर से ही चुराए हुए 11 मोबाइल को चोरी करने की बात कबूल की. दोनों ही युवक सामान्य परिवारों से संबंधित हैं. उनके पास से पुलिस ने करीब 154000 के माल को अभी तक बरामद किया है. इस कार्यवाही को डीसीपी जोन 1 लोहित मतानी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उमेश बेसरकर, पुलिस हवलदार ओमप्रकाश खंड़ाते, सिपाही विजय जाने, राजेश बरठी, सचिन सोनवाने, अश्विन मिश्रा, अश्विन चौधरी ने मिलकर अंजाम दिया है.

छात्रों को जुआ और गांजे की लत
ये दोनों ही युवक 11वीं कक्षा में पढ़ाई करते हैं और गांजा पीने की लत और जुआ खेलने की आदत के चलते ही वह शहर में इन मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. आरोपी इन मोबाइल फोन को ओने-पौने दाम में लोगों को बेच देते थे और उनसे मिले पैसों से अपने नशे के लत को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *