यवतमाल जिले के दिग्रस शहर के दिग्रस आर्णी बाईपास के पास एक पुल से सोमवार को नदी में कूद कर जांन गंवाने वाले युवक की शिनाख्त मंगलवार की सुबह हुई है। आत्महत्या करने वाले युवक का नाम ऋषभ उर्फ ऋषिकेश रामभाऊ जाधव (उम्र-25,गुलाब नगर निवासी) है। सोमवार को अज्ञात व्यक्ति के धावंडा नदी में कूदने की घटना सोमवार,12 सितंबर शाम 4:30 बजे के करीब सामने आयी थी। ऐसे में मंगलवार को लाश ढूंढने के लिए हिंदुस्मशान भूमि में कार्यरत गोताखोर मोहम्मद परसुवाले उर्फ जागल्या ने नदी में तलाश कार्य शुरू किया इस दौरान सुबह साढ़े नौ से 10 बजे के बीच हिन्दू स्मशान भूमि परिसर से सटे नदी किनारे के करीब ऋषभ की लाश मिली। ज्ञात हो कि, सोमवार शाम साढ़े चार बजे दिग्रस आर्णी बाईपास के पास ऋषिकेश ने अपनी साइकिल पुल के पास खड़ी कर पुल से छलांग लगा दी थी। देखते देखते यह खबर शहर में आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलीस मौके पर पहुंची और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। बहरहाल मंगलवार को लाश को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। इस दौरान अस्पताल के शव विच्छेदन कक्ष के सामने मृतक के रिश्तेदारों,परिजनों और अम्बिका नगर,गुलाब नगर सहित शहर के नागरिकों की भीड़ जुट गई थी। पोस्टमार्टम के बाद मृतक ऋषिकेश का शव उसके परिजनों को सौंपा गया। गौरतलब है कि ऋषभ उर्फ ऋषिकेश जाधव विद्यार्थी था और वह स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। ऋषिकेश ने किस कारण से आत्महत्या की इस बात का खुलासा अभी नही हुआ है। सूत्रों ने बताया कि वह मानसिक रुप से बीमार था। ऋषिकेश के परिवार में पुसद अर्बन बैंक के कर्मचारी पद से सेवानिवृत्त हुए उसके पिता है,तीन विवाहित बहने और माँ है। ऋषिकेश के इस तरह आत्महत्या करने से गुलाब नगर परिसर में शोक लहर व्याप्त है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu