नदी पात्र में डैम का पानी आने से ढिमर समाज की फसल नष्ट सिंचाई विभाग की कार्यप्रनाली पर प्रश्नचिन्ह

कार्यप्रनाली के चलते हालहीं में कोच्छी के निर्माणाधीन प्रकल्प में ठेकेदार द्वारा अनियमता बरते जाने से खापा क्षेत्र के कन्हान नदी में अचानक पानी का रिझाव बढने से परीसर के 150 ढ़ीमर समाज बंधुओंद्वारा नदी पात्र में बुआई की गयी खरबुज, ढेमस, ककडी, नायलन फल्ली आदि के फसलो का पुरी तरह नुकसान हुआ है.
इस घटना को गंभीरता से लेते हुये भाजपा नेताओं ने समाज को उचीत मुआवजे हेतु जिला प्रशासन मे गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार 11 मार्च को यहां के कोच्छी बैरेज के निर्मान कार्य में लापरवाही के चलते संग्रहीत पानी की दिवार तुट जाने के कारन अचानक पानी का प्रवाह कन्हान नदी के पात्र में आने लगा और क्षेत्र के नंदापुर, कोच्छी, बावनगांव, खापा, वाकोडी, आदि गांव के नदी तट के ढि़मर समाज द्वारा लगाई गई फसल पानी में डूब जाने से नष्ट हो गयी. इसी पर समाज की उपजीवीका होने से वें काफी दुखी थे. इस संर्दभ में दि. 13 मार्च को भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश सदस्य डॉ. राजीव पोतदार के मार्गदर्शन में विधायक टेकचंद सावरकर, प्रदेश सदस्य अशोक धोटे, सुरेन्द्र शेंडे, मच्छीमार आघाडी के अमोल बावने इनकी उपस्थीती में खापा के भाजपा शहर अध्यक्ष पियूष बुरडे के नेतृत्व में जिलाधिकारी डॉ. विपीन ईटनकर को निवेदन दिया गया. इस अवसर पर सर्वश्री किशोर डाखोले, राहुल निर्मल, हरीष कोल्हे, दामोधर कोल्हे, सोमेश्वर बावने, अनिल कोल्हे, प्रलाद कोल्हे, मनोहर लाड, मनोहर कोल्हे, तुलसीराम कोल्हे, रामभाऊ कोल्हे, रमेश मोरे, अक्षय लखपती, लक्ष्मीकांत गागाटे, आदी ढीमर समाज व कार्यकर्ता शामील थे। जिलाधिकारी द्वारा उचीत प्रावधान कर जल्द से जल्द इस समंध में मुआवजा देने की बात कहीं गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *