नागपुर। (नामेस)।
किंग्सवे हॉस्पिटल और यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है, जो 22 सितंबर से प्रारंभ हुआ।
यातायात पुलिस किंग्सवे अस्पताल के वालंटियर के साथ मिलकर नागरिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और लोगों में उसकी जनजागृति करने के लिए चौक, चौराहों पर मौजूद रहकर नागरिकों में जनजागृति कर रही है।
बुधवार को इसी कड़ी में आरबीआई चौक पर यातायात पुलिस के उपायुक्त सारंग आव्हाड, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात अजय कुमार मालवीय, किंग्सवे हॉस्पिटल सीईओ डॉ. आशीष चंद्रा, सीएफओ दिनेश मुंद्रा, एजीएम एजाज सामी, एजीएम रोशन फुलबांधे और मुख्य वरिष्ठ व्यवस्थापक जितेंद्र लोंढे इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों के बारे में जनजागृति की जाएगी। इसके साथ ही नियमों के पालन करने का आव्हान भी नागरिकों से किया जाएगा। बुधवार को आरबीआई चौक पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले दुपहिया चालकों को हेलमेट बांटे गए। साथ ही हेलमेट पहने हुए नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर उनका सत्कार किया गया।
इसी कड़ी में 23 सितंबर को वैरायटी चौक और लॉ कॉलेज चौक पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि लोगों मैं ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जनजागृति की जा सके।
आरबीआई चौक पर यमराज की पोशाक पहने एक व्यक्ति ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इस दौरान यमराज की पोशाक पहने व्यक्ति द्वारा हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों को चिट्ठी दी। जिस पर लिखा था कि, मेरा तुम पर पूरा ध्यान है, इसलिए मैं हेलमेट पहन कर सड़क पर निकलने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा हूं। शहर के भीड़भाड़ वाले सभी चौक चौराहा पर हर रोज सप्ताह भर इस तरह की मुहिम शुरू रहने वाली है।