नागपुर। (नामेस)।
केंट आरो वाटर प्यूरीफायर के नाम पर नकली माल बेचने के एक मामले में वाड़ी पुलिस की टीम ने दुकान के एक संचालक को गिरफ्तार किया है। उसके पास करीब 3.9 लाख रुपये का माल भी जब्त किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाड़ी पुलिस स्टेशन अंतर्गत काटोल बायपास रोड पर फुटपाथ पर केंट आरो वाटर प्यूरीफायर के नाम पर नकली सामान बेचने का कारोबार प्लॉट नंबर 116, गणेशनगर दाभा निवासी अंकित उत्तमचंद पारधी करता था। केंट आरो वाटर प्यूरीफायर के नाम पर नकली सामान बेचने की जानकारी कंपनी के प्रतिनिधियों को लगने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर केंट आरो वाटर प्यूरीफायर नाम का बोर्ड लगाकर नकली वाटर प्यूरीफायर बेचने के मामले में दुकान के संचालक अंकित पारधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद जब उसकी दुकान की जांच की गई तो वहां से भी नकली केंट आरो वाटर प्यूरीफायर मिले हैं।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu