नागपुर। साइबर पुलिस की तत्परता के चलते धोखाधड़ी का शिकार हुए एक व्यक्ति को उसके द्वारा गवाई गई 8.77 लाख रुपये की रकम तीन महीनों में ही वापिस मिलने में सफलता मिली है। फरियादी भावेश उके की शिकायत पर 8 जुलाई 2023 को साइबर पुलिस थाने में धोखाधड़ी का यह मामला दर्ज हुआ था।इस मामले में साइवर अपराधियों ने फ़रियादी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर घर बैठे ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम का झांसा दिया था। और तब उसके व्हाट्सएप पर एक टेलीग्राम की आईडी भेज कर ऑनलाइन टास्क पूरा करने के लिए कहा। ऑनलाइन टास्क के चक्कर में आकर फरियादी ने करीब 8,77,000 रुपये गंवा दिए थे।इस मामले की शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मनी ट्रेल का पता लगाया था और आरोपियों के खाते में करीब 24 लाख 69096 रुपये भी सीज किये थे। धोखाधड़ी में सीज की गई रकम से फ़रियादी के पैसे वापिस करवाने के लिए न्यायालयीन प्रक्रिया के बाद फरियादी को अपने खोए हुए 8.77 लाख रुपए वापस मिल गए। और यह सारी प्रक्रिया तीन महीनों में पूरी की गई।
यह कार्रवाई डीसीपी अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में थानेदार अमित डोलस, सहायक पुलिस निरीक्षक वर्षा बांबे,महिला पुलिस हवलदार सीमा टेकाम, सिपाही अजय पवार, श्रीकांत गौनेकर ने की।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu