शिवसेना के सभी पदाधिकारी एवं शिवसैनिक धर्मवीर फिल्म अंर्तगत ठाणे जिला प्रमुख आनंद दिघे की जीवनी पर बनी फिल्म से प्रेरणा लेकर अपने आप को नागरिकों के और करीब ले जाने का कार्य करें, यह संबोधन रामटेक सांसद कृपाल तुमाने ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.
रामटेक लोकसभा के सांसद कृपाल तुमाने के जन्म दिन को लेकर रामटेक विधानसभा एवं कामठी विधानसभा की ओर से संयुक्त रूप से सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में गोयल टाकिज कामठी में केक काटकर जन्म दिन मनाया गया, वहीं पर ठाणे शिवसेना जिला प्रमुख आनंद दिघे की जीवनी पर आधारित फिल्म का निशुल्क प्रदर्शन किया गया, जिसका लाभ शिवसैनिकों सहित स्थानीय नागरिकों ने उठाया. यह फिल्म देखने आए शिवसैनिकों के साथ सांसद कृपाल तुमाने के द्वारा भी कुछ पल बिताए गए. दर्शकों को लड्डु एवं नमकीन सहित पेडे का वितरण किया गया.कार्यक्रम आयोजन में शिवसेना उपजिला प्रमुख द्वय वर्धराज पिल्ले, देवेद्र गोडबोले, पी.डी.जायसवाल, कन्हान नप अध्यक्ष करूना आष्टनकर, छोटु राणे, अनिल ठाकरे, चिंटु वाकुडकर, विनोद पातरे, उमेश पौनिकर, शमसेर पुरवले, सोनु खान, शाहरूख खान, देवा चौरे, हरीश तिडके, कमलेश ठाकरे, शुभांगी घोघले, मनीषा चिखले, कुंदा मोटघरे, ममता दास, लता लुढुरे, वैशाली श्रीखंडे, वनीता मेश्राम, अंजु जाधव, वैशाली थोरात, इंदिरा कुर्मी, नीतु तिवारी, अनिता खडसे, माला शेंडे, शारदा शेंडे, दुर्गा कोचे सहित बडी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं शिवसैनिक उपस्थित थे.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu