धम्मचक्र प्रवर्तन दिन पर सुविधाएं उपलब्ध कराए- जिलाधिकारी

धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के उपलक्ष्य पर विश्वविख्यात ड्रैगन पैलेस टेम्पल को भेट देने वाले धम्म श्रद्धालूओं के लिए शासन की ओर से सभी नागरी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा कानून सुव्यवस्था बनाए रखने के संदर्भ में नागपुर के जिलाधिकारी डॉ विपीन इटनकर ने संबंधित अधिकारियों की गुरवार को ड्रैगन पैलेस टैम्पल में ड्रैगन पैलेस टेम्पल की प्रमुख, ओगावा सोसायटी की अध्यक्षा व पूर्व राज्यमंत्री एड. सुलेखा कुंभारे प्रमुख उपस्थिति में बैठक ली। ज्ञात हो कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी लाखों की संख्या में देश – विदेश से बौद्ध धम्म श्रद्धालु दीक्षाभूमि सहित कामठी स्थित विश्वविख्यात ड्रैगन पैलेस टेम्पल को भेंट देते है। जिसपर जिलाधिकारी ने विश्वविख्यात ड्रैगन पैलेस टेम्पल परिसर का निरीक्षण करने उपरांत यहां आनेवाले श्राद्धालुओं को पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, रास्ते का डामरीकरण, पार्किंग की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था तथा संपूर्ण परिसर में कानून व सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए सर्व उपाय योजना पूर्ण कराने का निर्देश जिलाधिकारी विपीन इटनकर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिया।
इस बैठक में उपविभागीय अधिकारी श्याम मदुनकर, तहसीलदार अक्षय पोयाम, नायब तहसीलदार अमर हांडा, नया कामठी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष वैरागडे, मुख्याधिकारी संदीप बोरकर, लोककर्म विभाग के जनबंधु, उपजिला अस्पताल की अधिक्षक डा. नैना दुपारे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस दरम्यान जिलाधिकारी डॉ./विपिन इटनकर ने ड्रैगन पैलेस टेम्पल परिसर स्थित डॉ बाबासाहब आंबेडकर सांस्कृतिक व संशोधन केंद्र, ड्रैगन पैलेस विपश्यना मेडिटेशन सेंटर, दादासाहब कुंभारे, बहुउद्देशीय प्रशिक्षण संस्था को भी भेट दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *