इस्लामाबाद. पाकिस्तान के लाहौर शहर में गुरुवार को एक के बाद एक चार जबरदस्त धमाके हुए, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. इस धमाके में 20 लोग बुरी तरह जख्मी भी हुए हैं. ये धमाके शहर के लाहौरी गेट के पास हुआ. धमाके इतने जबरदस्त थे कि घटनास्थल के आस-पास की दुकानों और इमारतों की खिड़कियां टूट गईं. वहीं, पास में खड़ी मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव का कार्य जारी है. धमाके के बाद अनारकली बाजार को बंद कर दिया गया है. साथ ही बाजार में और बम होने की भी आशंका है. लाहौर के ऑपरेशन के उप महानिरीक्षक डॉ.मुहम्मद आबिद खान ने बताया कि फिलहाल जांच अपने शुरुआती चरण में है. लेकिन जल्द ही विस्फोट के पीछे की असल वजह का पता लगा लिया जाएगा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाके की वजह से जमीन के भीतर 1.5 फीट गहरा गड्ढा हो गया. धमाके में घायल हुए लोगों को शहर के मायो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार धमाके के लिए पहले से ही बम को घटनास्थल पर प्लांट किया गया था. लाहौरी गेट के इस इलाके में हर रोज बड़ी संख्या में लोग खरीदारी और व्यापार के सिलसिले से आते हैं. मायो अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि धमाके में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस और प्रशासन ने पूरे इलाके को घेर लिया है और घटनास्थल से सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है. पुलिस ने अभी तक ये नहीं बताया है कि ये एक आईईडी था या फिर एक टाइम बम था.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu