नागपुर।(नामेस)। बेलतरोड़ी पुलिस की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी पर मिले दो युवकों से पूछताछ में चोरी के तीन दुपहिया गाड़ियों सहित करीब 2 लाख 10 हजार के माल को बरामद किया है. पकड़े गए दोनों युवक शातिर चोर हैं और उनके ऊपर शहर के विभिन्न पुलिस थाना अंतर्गत चोरी के कई मामले दर्ज हैं. वेंकटेश नगर निवासी राजेश दामोदर गोरले (51) का सूरज गृह निर्माण सोसायटी, न्यू मनीष नगर में घर का निर्माण कार्य शुरू था. वहां पर इलेक्ट्रिक फिटिंग के सामान को रखा हुआ था। अज्ञात चोरों ने 28 अगस्त के दरमियान रात के समय उनके घर के में रखें इलेक्ट्रिक के सामान को चुरा लिया. पेट्रोलिंग के दौरान 7 दिसंबर के दरमियान खापरी टी प्वाइंट के पास एक बिना नंबर की एक्टिवा गाड़ी से दो युवक संदिग्ध अवस्था में पुलिस को जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया तो वे वहां से भाग गए. जिन्हें थोड़ी दूर जाकर पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम परसोली निवासी अशोक कुंद्दू चौधरी (22) और कृष्णा गुरुजी पंचेश्वर (24) बताया. उनके पास मिली दो पहिया गाड़ी की डिक्की की जांच की तो उसमें एक प्लास्टिक की बोरी में कॉपर की करीब 3 किलो तार पुलिस को मिली. जिसके बारे में पूछताछ करने पर आरोपियों ने उसे चुराने की बात स्वीकार की. अधिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने नंदनवन, हुडकेश्वर और सीताबर्डी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की तीन दुपहिया गाड़ियों को चुराने की बात भी कबूल की जिसके बाद इन तीनों गाड़ियों को भी पुलिस ने आरोपियों को निशानदेही पर बरामद किया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu