चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने बड़ा सियासी हमला किया है. सिद्धू ने चंडीगढ़ के लॉ भवन में ‘बोलदा पंजाब’ कार्यक्रम में कहा कि मोहाली में डेढ़ लाख करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जा है. जिसमें जमीन के रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई है. सिद्धू ने जस्टिस कुलदीप सिंह कमीशन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसमें से 900 एकड़ जमीन पर तो 2 मुख्यमंत्रियों ने ही कब्जा कर रखा है. हालांकि सिद्धू किन 2 मुख्यमंत्री की बात कर रहे हैं, इसको लेकर सिद्धू ने नाम सार्वजनिक नहीं किया.सिद्धू ने कहा कि रिपोर्ट पढ़ो तो उसमें कई नेताओं के नाम है. जिन्हें पढ़कर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. सिद्धू का चंडीगढ़ में भी दर्द छलका. सिद्धू ने कहा कि राजनीति में अच्छे आदमी को शो पीस बना दिया जाता है. उसे मोहरा बनाकर चुनाव जिताने के लिए रखा जाता है. उससे कैंपेन करवाने के बाद उसे शोपीस बनाकर रख देते हैं. अब मैं किसी का शोपीस और मोहरा नहीं बनूंगा. सिद्धू का बयान इसलिए अहम है क्योंकि शनिवार को ही सिद्धू ने कहा था कि उनके पास कोई प्रशासनिक पावर नहीं है. उनके पास ऑर्गनाइजेशन है लेकिन उसमें भी जनरल सेक्रेटरी और दूसरे पदों पर किसी को नहीं लगाने दिया जा रहा.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu