नई दिल्ली. देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटों में रिकार्ड तीन लाख से अधिक नये मामले सामने आये वहीं 491 मरीज जिंदगी की जंग हार गये, हालांकि राहत की बात रही कि इसी अवधि में करीब सवा दो लाख लोग स्वस्थ भी हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 19 लाख 35 हजार 180 कोविड परीक्षण किए गए हैं, जिनमें तीन लाख 17 हजार 532 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 82 लाख 18 हजार 773 हो गई है. सक्रिय मामलों में 93051 की बढ़ोतरी से इनकी संख्या 19 लाख 24 हजार 051 हो गयी है. जब कि 491 और मरीजों की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,87,693 हो गई है. इसी अवधि में दो लाख 23 हजार 990 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 58 लाख 07 हजार 029 हो गई हैं. कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट से 27 राज्यों में अब तक 9287 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र सक्रिय मामलों के हिसाब से देश में पहले स्थान पर है. हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सक्रिय मामले 2943 कम हुए हैं और इनकी संख्या अभी 2,68,484 है. इस दौरान 46,591 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 69,15,407 हो गई है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu