देसी ठेके से लूटी शराब और 21 हजार नगद

 नागपुर। (नामेस)। सक्करदरा थाना अंतर्गत बुधवार देर रात आशीर्वाद नगर स्थित देसी ठेके से शराब और काउंटर में रखे 21 हजार रुपये समेत 29,455 रुपए की लूट करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने कुही से अरेस्ट कर लिया. चारों पर पुराने आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम बीडीपेठ निवासी मूसा उर्फ बालकृष्ण रविदास (36), नागेश टेकाम उर्फ नाग्या (26), कुही निवासी अमोल उर्फ गोलू कृष्णाजी कोहले (26) और गौरव बोरकर (25) है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागेश पर लूट समेत जुगार, मूसा पर जुगार समेत अन्य अपराधिक धाराओं में मामले दर्ज है. इसी प्रकार, अमोल पर हत्या व अन्य जबकि गौरव पर भी गई गंभीर मामले हैं. गौरव को 2 साल के लिए तडीपार करके उमरेड भेजा गया था. जानकारी के अनुसार गौरव ने उमरेड में किसी के साथ झगड़ा किया और 2 दिन पहले ही भागकर नागपुर आ गया. वह यहां अमोल से मिला. तडीपारी होने के बाद उमरेड वापस जाने के लिए उसे पैसे चाहिए थे, लेकिन साथ ही शराब पीनी थी. उन्होंने किसी देसी वाइन शॉप में शराब लूटने की योजना बनाई. आरोपी अक्सर इस देसी शराब की दुकान में शराब पीने के लिए आया करते थे. उन्होंने नागेश और मूसा को भी साथ ले लिया. रात करीब 1.45 बजे चारों आशीर्वाद नगर स्थित अमोल कंट्री लिकर शॉप पर पहुंचे. काउंटर पर उन्होंने देखा कि गल्ला खुला हुआ है और उसमें काफी नोट रखे हुए है. उनकी नियत फिर गई और उन्होंने गल्ले में रखे 21 हजार रुपये समेत 7 देसी बोतल शराब लूटकर फरार हो गए.

 सीसीटीवी की फुटेज के डर से बदले कपडे
लूट के बाद चारों वहां से भागकर मेन रोड पर आये और एक ऑटो चालक को कुही चलने के लिए कहा. लेकिन काफी दूर होने के चलते ऑटो चालक ने चलने से मना कर दिया. फिर चारों आरोपी दिघोरी पहुंचे. वहां उन्होंने एक प्राइवेट कैब वाले को कुही चलने के लिए मनाया. कुही के रास्ते में चारों ने अपने कपडे भी बदले ताकि आगे कहीं नाकेबंदी पर पुलिस को सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से मिली जानकारी के आधार पर चकमा दिया जा सके. लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. गुरुवार को चारों आरोपियों को पार्टी की तैयारी करते हुए  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *