नई दिल्ली. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 9765 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 46 लाख, 06 हजार 541 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 477 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अब तक देश में कोविड से कुल 4 लाख 69 हजार 724 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मामले कल के आंकड़े से करीब 9 फीसदी ज्यादा है. पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 740 का इजाफा हुआ है. देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 99,763 दर्ज की गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.29 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.35 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 8,548 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu