नई दिल्ली। (एजेंसी)। बीजू जनता दल के सांसद पिनाकी मिश्रा ने लोकसभा में सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए खामियां भी गिनाईं। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों का उल्लेख नहीं किए जाने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर जाग जाना चाहिए। वास्तविक स्थिति को समझना चाहिए। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए पिनाकी मिश्रा ने कहा, ‘देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है, लेकिन अभिभाषण में इसकी कोई चर्चा नहीं की गई है। पिछले दिनों बिहार और उत्तर प्रदेश में जो हुआ है वह रोजगार को लेकर पहली हिंसा थी। सरकार को जाग जाना चाहिए और वास्तविक स्थिति को समझना चाहिए।’
राष्ट्रपति का अभिभाषण उनका नहीं
मिश्रा ने हिंदी में भाषण देते हुए कहा, ‘हम सबको मालूम है कि राष्ट्रपति जी का अभिभाषण होता है। वह राष्ट्रपति जी के शब्द नहीं होते हैं। जो अभिभाषण होता है वह सरकार लिखकर देती है और राष्ट्रपति जी सिर्फ उसे पढ़ देते हैं। ऐसे में राष्ट्रपति जी के सारे शब्द इस अभिभाषण में हैं ये मैं मानने को तैयार नहीं हूं। राष्ट्रपति जी हमारे ही बिरादरी के हैं। बड़े पुराने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में पिछले 30 साल से मेंबर रहे हैं। उनका दिल कैसे धड़कता है हम जानते हैं। गरीब पिछड़ी जातियों के लिए उनकी बात हम जानते हैं।’
विकट हो गई है महंगाई की स्थिति
उन्होंने कहा, ‘महंगाई की बहुत विकट स्थिति है। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की वजह से लोगों पर बहुत बुरा असर हो रहा है। मुझे लगता है कि रसोई में महिलाओं की आंखों में आंसू हैं। बहुत बुरी स्थिति है।’ मिश्रा ने कहा, ‘एक जमाना था कि सरकार को पेट्रोल-डीजल पर 50 पैसे बढ़ाने के बारे में कई बार सोचना पड़ता था, लेकिन आज कुछ वर्षों में ही इनके दाम 30-40 रुपये बढ़ गए हैं। सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए।’