देशमुख पर  अब  आयकर विभाग का छापा!

-पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ीं
-ईडी, सीबीआई के बाद अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा

नागपुर / मुंबई। (नामेस)।
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने शुक्रवार को छापेमारी की है। अनिल देशमुख के काटोल स्थित घर, ट्रैवोटेल होटल सहित नागपुर जिले के 6 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. मुंबई के सुखदा और ज्ञानेश्वरी निवासस्थान में भी आयकर विभाग की जांच जारी है.
बताया जाता है कि अनिल देशमुख और उनके परिवार के नाम पर जो शेल कंपनियां हैं, उनके माध्यम से हुए पैसों के व्यवहार के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. खबर लिखे जाने तक मुंबई, पुणे और नागपुर के घरों और संपत्तियों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है.
इससे पहले ईडी और सीबीआई पांच बार अनिल देशमुख के घरों पर छापेमारी कर चुकी है। ईडी फिलहाल देशमुख के खिलाफ लगाए गए 100 करोड़ रुपये की वसूली के आरोपों की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि, आयकर विभाग देशमुख के इनकम टैक्स का ब्योरा खंगाल रहा है। कार्रवाई सुबह 11.30 बजे शुरू हुई। खबर है कि आयकर विभाग की मुंबई और दिल्ली की टीमों ने छापेमारी में हिस्सा लिया. नागपुर की टीम को इसमें शामिल नहीं किया गया था. नागपुर पुलिस को भी इस संबंध में जानकारी नहीं दिए जाने की खबर है. विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है.

देशमुख के खिलाफ अब तक हुई कार्रवाई

पहली छापेमारी : 24 अप्रैल 2021
100 करोड़ की वसूली मामले की जांच हाथ में आते ही सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने पीपीई किट पहनकर अनिल देशमुख के मुंबई और नागपुर स्थित आवास और कार्यालयों सहित 10 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें से नागपुर की टीम के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे थे।

दूसरी छापेमारी : 25 मई, 2021
ईडी ने यह छापेमारी 25 मई 2021 को की थी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अनिल देशमुख के करीबी रहे सागर भटेवार के ठिकानों पर यह रेड की थी। इसमें नागपुर का शंकर नगर, कैंप क्षेत्र और जाफर नगर का घर शामिल था। उसके बाद शिवाजी नगर इलाके के हरे कृष्णा अपार्टमेंट में भी छापेमारी की गई थी।

तीसरी छापेमारी : 25 जून 2021
ईडी ने आठ जगहों पर छापा मारा था। इनमें अनिल देशमुख के वर्ली की सुखदा बिल्डिंग, ज्ञानेश्वरी बंगला और उनका एक आॅफिस शामिल था। इसी दिन उनके पीएस संजीव पलांडे और पीए कुंदन शिंदे के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। उसी आॅपरेशन में पलांडे और कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया गया था।

चौथी कार्रवाई : 2 जुलाई, 2021
2 जुलाई को ईडी के कुछ अधिकारी अनिल देशमुख से पूछताछ करने के लिए उनके घर पर पहुंचे थे। हालांकि, देशमुख नहीं मिले और समन की कॉपी उनके परिवार को देकर टीम लौट आई थी।

पांचवीं कार्रवाई : 6 अगस्त 2021
ईडी की टीम ने अनिल देशमुख के ट्रस्ट और कार्यालय पर रेड की थी।

छठवीं कार्रवाई : 17 सितंबर 2021
अनिल देशमुख के घर और दफ्तर पर अब आयकर विभाग ने छापेमारी की है। अनिल देशमुख के नागपुर, मुंबई, साथ ही उनके मालिकाना हक वाले कॉलेजों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।

देशमुख को अब तक ईडी ने दिया 5 बार समन
पहला समन : 25 जून को
दूसरा समन : 26 जून को
तीसरा समन : 5 जुलाई
चौथा समन : 2 अगस्त
पांचवां समन : 18 अगस्त

हालांकि, हर बार समन के बाद देशमुख के वकील उनकी जगह ईडी के आॅफिस में पेश हुए और देशमुख की उम्र और बीमारी की बात कह पेश में छूट मांगी। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था, लेकिन अदालत ने उन्हें कोई छूट नहीं दी थी। देशमुख की एक याचिका हाईकोर्ट में भी लंबित है, जिसमें उन्होंने ईडी की ओर से दर्ज किए गए केस को रद्द करने की मांग की है।

अनिल देशमुख पर ये हैं आरोप
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने करीब ढाई महीने पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख ने ही मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वझे को हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली का टारगेट दिया था। हालांकि, अनिल देशमुख ने आरोपों से इंकार किया था, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से सीबीआई जांच के आदेश के बाद देशमुख को पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *