देवेंद्र फडनवीस ने दिलाया भरोसा, डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर का फडनवीस ने लिया जायजा

कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या के बावजूद मनपा की ओर से दी जा रही स्वास्थ्य सेवा की सराहना करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कोरोना के इलाज के लिए आवश्यकता अनुसार हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया .

शुक्रवार को उन्होंने मनपा द्वारा संचालित सदर के आयुष अस्पताल , पांचपावली के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर का जायजा लिया . महापौर दयाशंकर तिवारी , सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे , स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर , प्रकल्प विशेष समिति सभापति राजेन्द्र विपदा अधिकारियों सोनकुसरे , सुनील अग्रवाल , वैद्यकीय अधिकारी डॉ . संजय चिलकर , डॉ . विजय जोशी , डॉ . टिकेश बिसेन आदि उपस्थित थे .अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान फडणवीस ने कहा कि विपदा की इस स्थिति में चिकित्सा व्यवस्था पर काफी दबाव है.किंतु मरीजों की जान बचाना जरूरी है .

मनपा के स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं . इसकी जितनी भी सराहना करें , कम है . लोगों की चिकित्सा सेवा पर ही आस बंधी हुई है.आयुष अस्पताल के डॉ.खंडागले और डॉ.निर्भय ने कहा कि 40 बेड के इस अस्पताल में मनपा की ओर से ही ऑक्सीजन की सुविधा दी जा रही है . साथ ही मरीजों को भोजन , दवा और इंजेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है . अब तक कई मरीज ठीक होकर घर गए हैं . गंभीर रूप से बाधित कोरोना मरीजों को सरकारी अस्पताल में भेजा जा रहा है .

पांचपावली डेडीकेटेड कोविद केयर सेंटर में भी ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था की गई है.जहां मेडिकल सर्विसेस सोसाइटी और जमात ए इस्लामी संस्था की ओर से उपचार की पूरी सेवाएं दी जा रही है . इसके अलावा मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.भोयर और स्वयं सेवी संस्था के डॉ.अनवर सिद्दीकी द्वारा मरीजों का ध्यान रखा जा रहा है . महापौर ने कहा कि शहर के अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी होते जा रही है.यहां तक कि पर्याप्त मात्रा में रेमडेसिविर इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं हो रहा है . जिसके बाद इस दिशा में पूरा सहयोग करने का आश्वासन फडणवीस ने दिया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *