दुपहिया वाहन चोर लगा पुलिस के हाथ

नागपुर।(नामेस)।
दुपहिया गाड़ी में चाबी लगी रहने देना एक व्यक्ति को उस समय महंगा पड़ गया जब उसकी गाड़ी को चुरा कर आरोपी फरार हो गया. दुपहिया चोरी की घटना शनिवार को तहसील पुलिस थाने के सूत मार्केट पार्किंग में हुई थी. हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी  को ढूंढ निकाला. पुलिस ने आरोपी के पास से दुपहिया बरामद की है.विश्वास नगर जरिपटका निवासी दिलीप दर्शन लाल पंजवानी (34) 9 अक्‍तूबर की दोपहर 1 बजे के दौरान तहसील पुलिस थाना अंतर्गत बाजार में शॉपिंग के लिए आए हुए थे. उसी दौरान उन्होंने अपनी दुपहिया (क्र.एमएच49/क्यू 8297 सूत मार्केट स्थित पार्किंग में खड़ी की और खरीदारी करने के लिए मार्केट में चले गए. जल्दी-जल्दी में गाड़ी की चाबी डिक्की में ही लगी रह गई. जिसका फायदा शातिर चोर नंदनवन, झोपड़पट्टी निवासी चेतन उर्फ चैतन्य गंगाधर मौन्देकर (25) ने उठाया.आरोपी इस गाड़ी को लेकर फरार हो गया. फरियादी ने इसकी शिकायत तहसील पुलिस से की. जांच के दौरान ही पुलिस को गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर में पीले रंग की टीशर्ट पहने एक युवक फरियादी की दुपहिया एक्टिवा गाड़ी को ले जाते हुए दिखाई दिया.जिसके बाद परिसर में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान निकाली और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर इससे पहले विभिन्न पुलिस थाना अंतर्गत चोरी के कई मामले भी दर्ज होने की बात सामने आई है. इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयेश भंडारकर के मार्गदर्शन में पीएसआई स्वप्निल बाघ, एपीआई अशोक बागुल, पुलिस हवलदार सुनील कुसराम, संजय साहू, सिपाही नाजिर शेख, सचिन नितवने, प्रवीण लांडगे, अतुल चरडे, और महिला सिपाही अश्विनी ने मिलकर अंजाम दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *