नागपुर। (नामेस)।
चोरी के वाहन को फर्जी दस्तावेज बनाकर बिक्री करनेवाली टोली क्राइम ब्रांच के हाथ लगी है. पुलिस ने नाबालिग सहित छह सदस्यों को गिरफ्तार करके 27 दुपहिया बरामद की है. आरोपी सचिन बालकृष्ण शंभरकर (31) आशीष रमेश खडसंग (30) मो. जाकिर हुसैन अकबर हुसैन (54), उमेश उर्फ बारिक शिवाजी रणदिवे (35), अंकुश सतीश लखेरा (23) तथा उनका नाबालिग साथी है. इस गिरोह का सूत्रधार कामठी का जाकिर है. उसके खिलाफ पहले भी वाहन चोरी के मामले दर्ज है. क्राइम ब्रांच को जाकिर के साथियों की मदद से दुपहिया चुराने का पता चला. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई. जाकिर साथियों के साथ दुपहिया चुराता था. एक दुपहिया चुराने के बदले में 10 से 12 हजार रुपए कमीशन देता था. दुपहिया के इंजन से चेसिस नंबर मिटाकर नंबर प्लेट भी बदल दी जाती थी. इसके बाद फर्जी दस्तावेज बनाकर दुपहिया भिवापुर के सचिन शंभरकर तथा आशिख खडसंग को सौंप देता था.दोनों फर्जी दस्तावेज के माध्यम से दुपहिया की आसानी से बिक्री कर देते थे. काफी समय से यह सिलसिला चल रहा था. आरोपियों ने ग्रामीण तथा शहर के कई थानों से दुपहिया चुराए है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 10 लाख रुपए कीमत की 27 दुपहिया बरामद की है. यहकार्रवाई पीआई मुकुंदा सालुंके, एपीआई नीलेश गोसावी, संकेत चौधरी, एएसआई अरुण सरवरे, हवलदार दीपक कारोकार, श्रीकांत साबले, पंकज लांडे, सूरज भारती, सुनील वानखेड़े, जीतेंद्र दुर्गे, हिमां;शु ठाकुरत नासीर शेख, प्रफुल भारती, विकास चहांदे तथा गोपा यादव ने की.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu