दुपहिया वाहनों के साथ दो गिरफ्‍तार

 नागपुर।(नामेस)।
चोरी का वाहन बेचने का प्रयास करते 2 आरोपियों को जरीपटका पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम हुडकेश्वर निवासी तेजस उर्फ ओम अंबर रामावत (19) है. दूसरा आरोपी नाबालिग है. पूछताद में दोनों ने 7 वाहन चोरियों की कबूली दी. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 1.15 लाख रुपये के 7 दोपहिया वाहन जब्त किया. आरोपियों ने ये चोरियां जरीपटका, कोराडी, मनकापुर, हुडकेश्वर और सदर थाना क्षेत्र में की थी. इनमें से सबसे अधिक 3 चोरियां सदर थाने में दर्ज है, बाकी थानों में 1-1 मामला दर्ज है. उल्लेखनीय है कि 30 अगस्त की रात को आदर्श नगर सोसायटी, नारा रोड निवासी राजू जानरावजी राजुरकर (45) ने अपनना दोपहिया वाहन (एमएच49/के-3508) उनके घर के सामने खड़ा किया. रात 10 बजे तक वाहन नजर आया. लेकिन सुबह 6 बजे उठने पर वाहन नहीं दिखा. आस पास ढुंढने पर भी जब वाहन नहीं मिला तो उन्होंने जरीपटका पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच करते हुए पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कोई युवक इसी नंबर का दोपहिया वाहन बेचने के लिए बेचने की कोशिश कर रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तेजस को धरदबोचा. हिरासत में लेकर कडी पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने नाबालिग साथी का नाम बताया. दोनों की निशानदेही पर चोरी किये सभी वाहन बरामद कर लिए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *