नागपुर। (नामेस)।
तहसील पुलिस थाना अंतर्गत एक दुकान में काम करने वाले 2 कर्मचारियों ने ही मालिक का विश्वास हासिल कर उसे करीब 22 लाख 50 हजार रुपए का चूना लगा दिया। मालिक ने जब पिछले 3 साल के माल का हिसाब-किताब किया तब इस धोखाधड़ी की बात का पता चला और इसकी शिकायत पुलिस से की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी कमलेश दयालदास रावलानी (35) कृतिका अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 100, पहली मंजिल, दयानंद पार्क चौक, जरीपटका निवासी की तीन नल चौक इतवारी में पंजवानी मार्केट की बेसमेंट में हिंदुस्तान गारमेंट नाम से फर्म है। यह फर्म 2006 से काम कर रही है।
आरोपी मनोज प्रकाश देवघरे (28) लालगंज निवासी व आशीष उर्फ नागेश पराते (27) लालगंज निवासी फरियादी की दुकान में काम करते थे। फरियादी की फर्म ने 10 अगस्त 2019 को रजवाड़ा पैलेस गांधीसागर तालाब के पास एक गारमेंट फेयर का आयोजन किया था और इसकी पूरी जिम्मेदारी दोनों आरोपियों को सौंपी गई थी। फरियादी ने जब 2018-19 से लेकर 2020-21 के 3 सालों का पूरा हिसाब-किताब चेक किया तब फरियादी को पता चला कि आरोपियों ने करीब 22,50,000 रुपये कीमत के लेडिज गारमेंट के माल का घपला किया है।
आरोपियों ने 1 मार्च 2018 से 19 जून 2021 के दरमियान फरियादी मालिक से धोखाधड़ी कर फर्म के रेडीमेड लेडिज गारमेंट को आरोपी फैशन आउटफिट दुकान के चालक कोराडी निवासी, ए.डी. कलेक्शन दुकान के चालक अहेरी निवासी, दिनेश साठे चंद्रपुर निवासी व अन्य कुछ ग्राहकों को बेच कर पैसों को मालिक के खाते में ट्रांसफर नहीं करते हुए अपने खाते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की।
इस बात का पता चलते ही फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 408, 411, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu